¡Sorpréndeme!

CG News: विकलांग सामूहिक विवाह में शामिल हुए CM साय, 31 जोड़ों ने लिया सात फेरे, देखें Video..

2025-02-17 59,016 Dailymotion

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आशीर्वाद भवन में रविवार को 31 विकलांग जोड़ों का रीति-रिवाज से सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। किसी ने दुल्हन को गोद में लेकर तो किसी ने बैसाखी के सहारे सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाई। उल्लास का ऐसा माहौल कि दिनभर मंगल गीत गूंजे। इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सांसद बृजमोहन अग्रवाल नवदपतियों को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय जीवन की कामनाएं कीं।