दिल्ली: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के 'चीन को दुश्मन नहीं समझना चाहिए' वाले बयान पर बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, जॉर्ज सोरोस और चीन के एजेंट के रूप में काम करते हैं। 2008 का जो गुप्त MOU चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच हुआ था, वो गुप्त MOU अभी तक कांग्रेस पार्टी ने सार्वजनिक नहीं कराया है। डोकलाम के समय राहुल गांधी चीन के राजदूत से गुप्त रूप से मिल रहे थे। सैम पित्रोदा के बयान से स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के मन में चीन के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है।"
#Delhi #IndianOverseasCongress #SamPitroda #China #BJP #PradeepBhandari #Congressparty #RahulGandhi #GeorgeSoros #ChineseCommunistParty