हिण्डौनसिटी. अध्यात्म परिवार ग्रुप के तत्वावधान में स्थानीय सकल जैन समाज के सहयोग ेसे रविवार को अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में प्रदेश स्तरीय पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ। इसमेंं मुख्य अतिथि राज्य के कै बिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने भगवान महावीर का जीवन परिचय एवं सिद्धांत विषय हुए निबंध प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेताओं को पुरस्कार राशि का चैक व सम्मान सामग्री प्रदान की। प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में फलौदी जिले के गांव खिंचन की देशना विद्यासागर जैन व कनिष्ठ वर्ग में झालावाड़ जिले की चांदखेड़ी तहसील के गांव खानपुर की कृतिका मुकेश नागर प्रथम रही। दोनों को 302550 रुपए का चेक सौपा।