¡Sorpréndeme!

Delhi NCR में earthquake के तेज झटकों से लोगों में डर का माहौल

2025-02-17 5 Dailymotion

गाजियाबाद, यूपी: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटकों से लोगों में डर का माहौल बन गया। करीब 5:36 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए। इसके बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। भूकंप इतना तेज था कि लगभग एक मिनट तक उसके झटके महसूस होते रहे। स्थानीय निवासी ने कहा, "भूकंप सुबह 5:36 बजे बहुत तीव्रता के साथ आया। ऐसा लगा जैसे ट्रेन के डिब्बे में कंपन हो रहा हो, और घर की पूरी छत हिल गई।"

#Earthquake #EarthquakeinDelhi #Earthquake #DelhiNCREarthquake #DelhiEarthquake #EarthquakeinDelhiNCR #EarthquakeNoida