Raipur : अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा रायपुर के आशीर्वाद भवन बैरनबाजार में 16 फरवरी को आयोजित दिव्यांगजन सामूहिक विवाह समारोह में 31 दिव्यांग जोड़ों ने लिए सात फेरे लिए। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि गरीब परिवारों एवं दिव्यांगजनों के लिए सामूहिक आदर्श विवाह एक सकारात्मक अभियान है। दिव्यांगों की सेवा में समर्पित इस सराहनीय कार्य के लिए अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के सभी सदस्यों का हृदय से अभिनंदन। इस मौके पर परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विनय पाठक ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।