जनकपुरी, दिल्ली: दिल्ली के जनकपुरी निवासी 12वीं के छात्र वैभव कनौजिया ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात को अनोखा अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने हाथों से उन्हें तिल के लड्डू खिलाए और परीक्षा को लेकर जरूरी सलाह दी। पीएम मोदी ने परीक्षा को फेस्टिवल की तरह लेने और वॉरियर की तरह उससे निपटने की बात कही जिससे वैभव का सारा स्ट्रेस दूर हो गया। उनके परिवार और इलाके के लोग भी इस मुलाकात से बेहद खुश हैं। वैभव के पिता सुनील कनौजिया ने ‘परीक्षा पर चर्चा’ को छात्रों और अभिभावकों के लिए बेहद उपयोगी बताया। उनकी मां सीमा कनौजिया ने भी इस पहल की सराहना की और इसे जारी रखने की अपील की।
#ParikshaPeCharcha #VaibhavKanojia #PrimeMinisterModi #ExamWithoutStress