उन्नाव, यूपी: 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देशभर के छात्रों से सीधा संवाद किया था। इस संवाद में हिस्सा लेकर उन्नाव की छात्रा अनन्या ने अपने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। उन्नाव के नवाबगंज ब्लाक के हसनगंज तहसील के टीकुरा गांव की रहने वाली 14 साल की अनन्या को अपने शिक्षक के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री से बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत अनन्या से बातचीत करते हुए उसका मनोबल बढ़ाया। यही नहीं उसके सवालों का प्रधानमंत्री ने जवाब भी दिया। अनन्या ने बताया कि 27 जनवरी को उससे प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान बातचीत की थी। वह अपने विद्यालय की टीचर के साथ दिल्ली गई थी जहां वो पीएम मोदी से मिली थी।
#pmnarendramodi #parikshapecharcha #ppc #pmmodi #parikshapecharchamodi #unnao #upnews