यह नजारा छावनी क्षेत्र का है,जहां काफी देर से पेयजल नाली में बह रहा था। कुछ लोग पेयजल व्यर्थ नालियों में बहा रहे हैं और कुछ लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। ये लोग अगर 10 रुपये की टोंटी लगा लें तो यह पानी किसी जरूरतमंद की प्यास बुझाने में काम आ सकता है।