मुंबई, महाराष्ट्र: दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में दुर्घटना हुई है, इसके लिए हम दुख व्यक्त करते हैं। प्रयागराज में भी इसी तरह की स्थिति थी, जब लोगों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया था। ट्रेन की घोषणा होते ही लोग उत्साह में दौड़ने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मुझे लगता है कि ऐसे हादसे न हों, इसके लिए प्रशासन को अधिक ध्यान देने की जरूरत है। रेलवे मंत्री ने इस पर संज्ञान लिया है, और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
#ramdasathawale #unionminister #delhistampede #newdelhirailwaystation #railwayminister