वाराणसी, यूपी: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची हुई है। लिहाजा वाराणसी के कैंट स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है। यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। ट्रेन के अंदर उन्हें किसी तरह से यात्रा करनी पड़ रही है। वाराणसी के स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। आलम यह है कि कोई ट्रेन अगर प्लेटफार्म पर पहुंच रही है तो यात्री उसे ट्रेन पर चढ़ने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर लटके हुए दिख रहे हैं। यात्री सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि भीड़ को देखते हुए ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाए।
#prayagraj #mahakumbh #kashivishwanath #varanasi #varanasicanttrailwaystation