जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में लगाए आरोप
- किशनगढ़ परिषद में सोलर प्लांट की बिजली हो रही अनुपयोगी
अजमेर. सोलर प्लांट लगाने में गड़बड़झाला हो रहा है। अधिकारियों व वेंडर की मिलीभगत का खेल चल रहा है। अधिकारी पोर्टल बंद होने का हवाला देते हैं। बाद में मनमर्जी से बिना डिमांड सोलर प्लांट स्वीकृत कर दिया जाता है। सब्सिडी भी उपभोक्ता को नहीं दी जा रही।
केकड़ी की पूर्व प्रधान रिंकु कंवर ने कहा कि पूर्व में भारत सरकार से डिमांड करने पर स्वीकृति मिलने पर संयंत्र स्थापित कर दिया जाता था। लेकिन अब अधिकारियों ने मनमानी कर रखी है। पोर्टल बंद होने का हवाला देकर आवेदक को टाल दिया जाता है। बाद में मनमर्जी से बिना डिमांड के संयंत्र स्थापित कर दिए जाते हैं।