अजमेर, राजस्थान : अदाणी समूह के चैयरमेन गौतम अदाणी अपनी पत्नी प्रीति अदाणी के साथ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंचे। उन्होंने दरगाह में अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश की और देश में अमन-चैन और खुशहाली की कामना की। दरगाह के खादिम हाजी सलमान चिश्ती ने उन्हें जियारत करवाई। गौतम अदाणी किशनगढ़ एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन से आए। उसके बाद वे सड़क मार्ग से ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे। दरगाह में बैठकर गौतम अदाणी ने कव्वाली भी सुनी। दरगाह के खादिम हाजी सलमान चिश्ती ने उन्हें दरगाह का चित्र भी भेंट किया और उनकी दस्तारबंदी कर दरगाह का तबर्रुक भेंट किया। साथ ही खास दुआ भी कराई। गौतम अदाणी एक शादी में शरीक होने के लिए अजमेर पहुंचे हैं।
#GautamAdani #AdaniGroup #AjmerDargah #AjmerSharif #KhwajaGaribNawaz #KhwajaMoinuddinChishtiDargarh #Ajmer #Rajasthan