प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बड़े राजनेताओं, मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और वीवीआईपी के संगम स्नान का सिलसिला जारी है। शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने भी पवित्र संगम में डुबकी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहले कभी कुंभ में इतना दिव्य वातावरण नहीं दिखाई दिया। उन्होंने महाकुंभ के शानदार आयोजन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी जी महाकुंभ की एक-एक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। चाहे श्रद्धालुओं के लिए की जा रही सुविधाएं हों या फिर यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा हो, सीएम योगी हर छोटी से छोटी बात की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और देश भर से आए श्रद्धालु बगैर किसी असुविधा के संगम स्नान कर रहे हैं। उन्होंने सभी से महाकुंभ में आकर पुण्य कमाने की अपील भी की।
#aparnayadav #bjp #mahakumbh2025