¡Sorpréndeme!

Maha Kumbh की व्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालुओं ने केंद्र और योगी सरकार के लिए कह दी बड़ी बात

2025-02-15 13 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी : त्रिवेणी संगम किनारे महाकुंभ का दिव्य और भव्य आयोजन हो रहा है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। रोजाना लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं, ताकि श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। रेल यात्री भी रेलवे की व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। संगम में स्नान कर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे रेल यात्रियों का कहना है कि सरकार ने काफी अच्छी व्यवस्था की है। चाहे वह सुरक्षा हो, साफ-सफाई हो या फिर रेलवे की, सभी व्यवस्थाएं काफी संतोषजनक हैं।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #UP #Prayagraj