पटना, बिहार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बिहारी लोगों के नाम पश्चिम बंगाल के वोटर लिस्ट में जोड़ने का आरोप लगाया है इसको लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि बिहार आपको हर जगह मिल जाएगा। बिहार के बगैर देश का काम नहीं चल पाएगा। बिहारी किसी भाजी या वर्ग का हो अगर वो एक दिन काम बंद कर दे तो देश की धड़कन रुक जाएगी। चुनाव आयोग पर बहुत गंभीर आरोप लगे हैं और उन शिकायतों का निवारण करना चुनाव आयोग का काम है। इसके साथ ही 2026 में ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर भी मनोज झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
#MamataBanerjee #laluyadav #MannojJha #jdu #RajeevRanjanprasad #mamtabanerjeestatement #BihariVoters #arvindkejriwal #westbengal #politics