गुरुग्राम, हरियाणा: अमेरिका द्वारा भारत को F-35 फाइटर जेट देने की तैयारी पर रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल जी.डी. बख्शी ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण घटनाक्रम है और बहुत खुशी की बात है। पिछली बाइडेन सरकार ने केवल F-16 की पेशकश की थी, यह कहते हुए कि 'आप F-16 के लिए पात्र हैं', जो 30 साल पहले पाकिस्तान को दिए गए थे... अब, डोनाल्ड ट्रम्प आए हैं और बहुत अंतर है। F-35 दुनिया का सबसे नया स्टील्थ फाइटर है - वर्तमान में सबसे उन्नत स्टील्थ फाइटर, और अमेरिका ने अब इसे भारत को देने की पेशकश की है। इसके अलावा तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण समेत पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर लिए गए अन्य फैसलों पर भी जीडी बख्शी ने प्रतिक्रिया जाहिर की।
#America #F-16 #F-35 #AmericaFighterJet #IndianArmy #GDBakshi #majorgeneralgdbakshi #defenceexpert