PM Modi Elon Musk Meeting: प्रधानमंत्री Narendra Modi 13 और 14 फरवरी को 2 दिन के अमेरिकी दौरे( PM Modi US Visit) पर हैं. अमेरिकी दौरे के दौरान PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स और स्पेसएक्स(SpaceX) के सीईओ एलन मस्क(Elon Musk) से भी मुलाकात की. बता दें, एलन मस्क भारत में बिजनेस करने को बेताब हैं. मस्क भारत में अपनी टेस्ला(Tesla) और सैटेलाइट इंटरनेट लाने की होड़ में लगे हुए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं टेस्ला या स्टारलिंक(Starlink) PM मोदी और मस्क के बीच किस चीज को लेकर चर्चा हुई.
#moditrumpmeeting #pmmodiusvisit #donaldtrump #indiausrelations #moditrump #trumpmodimeeting #modiandtrumpbilateraltalks #pmmodimeetsdonaldtrump #donaldtrumpmeetspmmodi #elonmuskmeetpmmodi #elonmusk #tesla #elonmusktesla #starlink #elonmuskstarlink
~PR.384~HT.318~GR.121~