¡Sorpréndeme!

Vidhan Sabha स्थगित होने पर विपक्ष पर भड़के Irasis Acharya

2025-02-14 2 Dailymotion

भुवनेश्वर, ओडिशा: विपक्ष के हंगामे के कारण ओडिशा विधानसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक स्थगित कर दी गई जिसके कारण किसानों के मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी। इसी कड़ी में बीजेपी विधायक इरासिस आचार्य ने कहा कि बीजेडी और कांग्रेस में सदन का सामना करने की हिम्मत नहीं है। हम उनके सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं फिर वे हंगामा क्यों कर रहे हैं? लोगों को गुमराह करना उनकी आदत है। यह लोग चाहते नहीं कि विधानसभा में लोगों की दिक्कतों और मुद्दों पर बहस हो।

#Odisha #bhubhaneshwar #vidhansabha #naveenpatnaik #bjp #congress #MohanCharanMajhi #odishacm #bjd #pmmodi