¡Sorpréndeme!

PM Modi ने Nalanda University को बताया भारत का गर्व

2025-02-14 8 Dailymotion

संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में नालंदा विश्वविद्यालय का जिक्र किया। पीएम मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय पर बात करते हुए कहा कि इतिहास के महानतम विश्वविद्यालयों में से नालंदा विश्वविद्यालय एक है। सदियों पहले कई ताकतों ने इसे नष्ट कर दिया था लेकिन हमने इसे शिक्षा के केंद्र के रूप में पुनर्जीवित करके अपनी दृढ़ता दिखाई है। भगवान बुद्ध के आशीर्वाद से मुझे विश्वास है कि नालंदा विश्वविद्यालय अपना पूर्व गौरव पुनः प्राप्त करेगा।

#Samvad #HinduBuddhistConference #Buddhism #DhammaYatra #LordBuddha #PMModi #ConflictAvoidance #EnvironmentalConsciousness #Dharma #SpiritualDialogue #GlobalInitiative #BuddhistPhilosophy