संस्कृत महाविद्यालय को आचार्य का मिले दर्जा, ढाई दशक से संचालित
2025-02-13 21 Dailymotion
कस्बा स्थित राजकीय लक्ष्मीनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय को आचार्य में क्रमोन्नत करने की ग्रामीणों को लंबे समय से मांग है। ग्रामीणों को इस बजट में आचार्य का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई है।