दिल्ली: संसद में आज जेपीसी रिपोर्ट पेश होने पर विपक्ष द्वारा किए गए बवाल पर बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा कि संसद में एक प्रक्रिया होती है और पिछले कई सालों से हम देख रहे हैं कि विपक्षी दल संसदीय कार्यवाही में बाधा डालते रहते हैं। या तो वे व्यवधान डालने के अवसर तलाशते रहते हैं या फिर हर विषय पर मुद्दे उठाकर व्यवधान पैदा करते हैं। कांग्रेस पार्टी राजनैतिक तौर पर बहुत पिछड़ गई है। जनता समझ गई है कि इनमें कोई दम नहीं है। कांग्रेस पार्टी के पास अब कोई विषय नहीं है तो वह किसी भी बात को मुद्दा बना देती हैं।
#bjp #parliament #parliamentsession #opposition #waqf #waqdbill #waqfboard #pmmodi #rajyasabha #loksabha #congress #bjp #nda #indialliance