अयोध्या, उत्तर प्रदेश: आचार्य सत्येंद्र दास को अंतिम विदाई से पहले अंतिम संस्कार के रूप में स्नान कराया गया। श्रद्धालु और अनुयायी पूज्य संत को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए। अयोध्या के संत दिवाकर आचार्य महाराज ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया जाए। दिवाकर आचार्य महाराज ने कहा कि चूंकि उनके साथ एक विशाल जनसमूह जुड़ा था,एक महान यात्रा थी और कई समर्पित लोग उनसे जुड़े थे। वेदों और वेदांत के उनके ज्ञान ने आध्यात्मिक दुनिया को गहराई से प्रभावित किया है। मैं मांग करता हूं कि भारत सरकार श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज को पद्म भूषण से सम्मानित करे क्योंकि यह 1.25 अरब हिंदुओं के लिए गर्व और सम्मान की बात होगी।
#ayodhya #satyendrarai #champatrai #rammandir #hanumangadi #sant #shriramjanmbhoomitrust #uttarpradesh #upnews #demise