रायपुर, छत्तीसगढ़: आज प्रयागराज में लगे महाकुंभ में छत्तीसगढ़ सीएम, सांसद और विधायक शामिल होंगे। प्रयागराज रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ सरकार, मंत्रिपरिषद, विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, सांसद और विधायक सभी महाकुंभ में पवित्र स्नान करने और इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। हम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष को उनके निमंत्रण के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ ने कुंभ में एक मंडप स्थापित किया है जिसमें हमारे राज्य के श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था है। वहीं, डॉ रमन सिंह ने भी सीएम योगी का धन्यवाद दिया।
#raipur #chhattisgarh #bhajanlalsharma #mahakumbh #kumbh #prayagrajnews #kumbh2025 #traffic #cmyogi #sangamupdate #mahakumbh2025 #uttarpradesh #upnews