प्रयागराज, यूपी : आस्था और आध्यात्म की नगरी प्रयागराज में सनातन संस्कृति के विराट उत्सव महाकुंभ 2025 का दिव्य और भव्य आयोजन चल रहा है। आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान करके अपने गंतव्य की ओर लौट रहे श्रद्धालुओं ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त की है। श्रद्धालुओं का कहना है कि जिस तरीके से इस बार की व्यवस्था की गई है वह काफी अच्छी और दिव्य-भव्य है। किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। चाहे घाटों की साफ-सफाई हो या सुरक्षा, कहीं कोई दिक्कत नहीं है। जिस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वैसा कुछ भी नहीं है। कई श्रद्धालु "मोदी-योगी जिंदाबाद" के नारे लगाते दिखे...।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #UP #Prayagraj #maghpurnima