प्रयागराज, यूपी: माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ में देश विदेश से आए करोड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। आम श्रद्धालुओं के साथ साथ साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया। मुख्य स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा संगम तट के चारों ओर देखने को मिला। काशी की सुमेरु पीठ के शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने माघ पूर्णिमा के स्नान के महत्व को लेकर भी अहम जानकारी दी।
#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #gangasnan #maghpurnima