प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे दिव्य, भव्य और अलौकिक महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा का महास्नान चल रहा है। तड़के से ही लाखों-लाख श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगा रहे हैं। बताया गया है कि सुबह 10 बजे तक सवा करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। जाहिर है कि इतनी बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं को सुरक्षित तरीके से संगम घाट तक पहुंचाना और वहां से निकालना पुलिस-प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। लेकिन पुलिस के आला अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और मुस्तैदी के साथ श्रद्धालुओं के सुरक्षित व सुगम स्नान में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी माघी पूर्णिमा के स्नान और सुरक्षा प्रबंधन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और लखनऊ से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। माघी पूर्णिमा के दिन ही कल्पवासियों का कल्पवास समाप्त होता है और वे अपने घरों की तरफ लौटते हैं। इस बार महाकुंभ में रिकॉर्ड संख्या में 10 लाख से अधिक कल्पवासियों ने एक महीने तक संगम के किनारे तप किया है। पुलिस ने कल्पवासियों की सुरक्षित निकासी के लिए भी समुचित प्रबंध किए हैं।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #DigitalMahakumbh #MaghiPoornimasnnan #Kalpwasi #Kalpwas