अयोध्या, यूपी: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर चंपत राय ने कहा कि वह राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी, हनुमान गढ़ी के संत, नागा, संस्कृत के विद्वान और प्रमुख आचार्य थे। 1993 से वह राम जन्मभूमि की सेवा और पूजा के लिए समर्पित थे। लगभग, 87 वर्ष की आयु में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और उनका पीजीआई लखनऊ में इलाज चल रहा था।
#ayodhya #satyendrarai #champatrai #rammandir #hanumangadi #sant #shriramjanmbhoomitrust #uttarpradesh #upnews #demise