¡Sorpréndeme!

आज देशभर में मनाई जा रही है संत शिरोमणि Ravidas Ji की 648वीं जयंती

2025-02-12 3 Dailymotion

वाराणसी, यूपी: आज देश में संत शिरोमणि रविदास जी की 648वीं जयंती मनाई जा रही है। सीर गोवर्धन दाफी स्थित संत रविदास मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। संत रविदास मंदिर पंजाब से पहुंचे श्रद्धालु ने कहा कि हम पंजाब से आए हैं। यहां बहुत भीड़ है लेकिन हम बहुत खुश भी हैं। 2013 से हम आकर यहां दर्शन करते हैं। मैं अपने पूरे परिवार के साथ आया हूं।

#ravidasjayanti #varanasi #banaras #uttarpradesh #upnews #punjab