Video : छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस और एटीएस ने मुंबई (Mumbai) एयरपोर्ट से 3 संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर रायपुर लाया। रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि संदिग्ध दस्तावेजों के आधार पर मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन को बांग्लादेश (Bangladesh) का होने के संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से मिले दस्तावेजों में संदेह जताया गया है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल तीनों को एटीएस (ATS) के जरिए मुंबई से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है। तीनों को रायपुर (Raipur) के न्यायालय से पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है। सभी पहलुओं पर जांच के दौरान दस्तावेजों को संकलित कर पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।