मरु महोत्सव के तीसरे दिन शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी लोक संगीत और पंजाबी संगीत का समागम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत अन्नू के घुटना चकरी नृत्य से हुई, जिसने पारंपरिक राजस्थानी लोक कला की छटा बिखेरी। वहीं पंजाबी गायक. काका की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके गाए लोकप्रिय पंजाबी गीतों पर युवा थिरकते नजर आए। स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहपूर्ण जयकारों से गूंज उठा।