¡Sorpréndeme!

Varanasi में गंगा किनारे दिख रहा है मिनी महाकुंभ

2025-02-11 5 Dailymotion

वाराणसी ( यूपी ) - प्रयागराज महाकुंभ स्नान के बाद साधु संतों का जत्था अब काशी की तरफ बढ़ गया है। पंचदशनाम जूना अखाड़े के साधु संत काशी पहुंच गए हैं। वाराणसी के हनुमान घाट पर जूना अखाड़े के मठ मौजूद हैं, जहां पर साधु अपना डेरा और तंबू लेकर जम गए हैं । साधुओं की माने तो कुंभ स्नान का फल बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद ही पूर्ण माना जाता है। इस वजह से भारी संख्या में साधु संतों का जत्था अब काशी की तरफ पहुंच रहा है । इस वजह से घाट पर साधुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। महाशिवरात्रि के दिन भारी संख्या में साधु पेशवाई निकालेंगे और बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। उसके बाद बाबा की बारात में भी साधु शामिल होंगे। माना यह जा रहा है कि साधुओं का जत्था होली तक काशी में मौजूद रहेगा।

#VARANASHI #KASHI #sadhu #MAHASHIVRATRI