प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में भीड़ बढ़ने के कारण गाड़ियों की लंबी कतार भयानक जाम में फंस गई है। जाम से निकलने में श्रद्धालुओं की गाड़ियों को दिन से रात हो जा रहा है। भारी भीड़ और जाम के कारण महाकुंभ क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है लेकिन फिर भी जाम खुलने का जैसे नाम ही नहीं ले रहा है। जाम में फंसी गाड़ियां चीटियों की रफ्तार से सड़कों पर रेंग रही हैं। इसके कारण श्रद्धालुओं को देरी का सामना करना पड़ रहा है और इसके कारण यात्रा का समय काफी बढ़ गया है। जाम में फंसे एक श्रद्धालु ने कहा कि बहुत बुरी हालत है। 4 घंटे से सफर को तय करने में 12-12 घंटो लग रहे हैं।
#mahakumbh #kumbh #kumbh2025 #traffic #jam #devotee #prayagraj #sangam #arailghat #pmmodi #cmyogi