¡Sorpréndeme!

President Droupadi Murmu ने Digital Mahakumbh अनुभूति केंद्र का किया अवलोकन

2025-02-10 40 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान किया और उसके बाद श्री बड़े हनुमान मंदिर व अक्षय वट के भी दर्शन किए। अपने महाकुंभ दौरे के अंत में राष्ट्रपति मुर्मु ने कुंभ क्षेत्र में स्थापित डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का भी अवलोकन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रयागराज में डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र खोला गया है। इस केंद्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी और लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग तकनीक, एलईडी डिस्प्ले और होलोग्राम का उपयोग करके कुंभ मेले के पीछे की पौराणिक कथाओं को डिजिटल रूप से प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां प्रदर्शित तस्वीरों और वीडियो के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी। राष्ट्रपति ने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र के हर हिस्से को देखा और नारद जी के साथ संवाद भी किया।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #PresidentDraupdiMurmu #GovernorAnandiBenPatel #CMYogiAdityanath #PresidentMakumbhVisit #DigitalAnubhutiKendra