दिल्ली: जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन पहले ही खत्म हो चुका है। फिलहाल, कांग्रेस पार्टी और क्षेत्रीय दलों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है जिसमें बीजेपी सीधे तौर पर शामिल नहीं है। देर-सवेर यह लड़ाई और तेज होगी। जब नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड गठबंधन से अलग हुए तभी हमारी भविष्यवाणियां और मान्यताएं सही साबित हुईं। कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय दलों को कमजोर करना चाहती है। वहीं, केसी त्यागी ने सोशल मीडिया पर बात करते हुए कहा कि प्रेस हर तरह की आज़ादी का समर्थन करता है और हम आपातकाल के शिकार हैं। लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं, चरित्र हनन और अर्धसत्य फैलाए जा रहे हैं, उसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आकर गंभीरता से विचार करना चाहिए और आचार संहिता बनानी चाहिए।
#congress #indialliance #bjp #socialmedia #nitishkumar #rjd #bihar #biharnews