डेजर्ट फेस्टिवल में मिस मूमल और मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता हुई। मिस मूमल प्रतियोगिता में प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर स्टेज पर पहुंची। मिस्टर डेजर्ट बनने के लिए रोबीले व्यक्तित्व वाले प्रतिभागी पारंपरिक मूंछ-दाढ़ी और राजस्थानी साफों में नजर आए।