प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज महाकुंभ में दो दिनों से भीषण ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। श्रद्धालु घंटों तक जाम में फंसे हुए हैं। प्रवेश द्वार सील होने के बावजूद पूरा शहर भीड़भाड़ से जूझ रहा है जिससे सड़क और रेल यात्रा दोनों प्रभावित हो चुके हैं। इस जाम में फंसे एक श्रद्धालु ने कहा कि समस्या यह है कि यहां बहुत बड़ा ट्रैफिक जाम है, बहुत भीड़भाड़ है और वाहन चींटियों की तरह धीमी गति से चल रहे हैं। यह जाम खुलने का नाम ही नहीं ले रहा है।
#mahakumbh #kumbh #kumbh2025 #traffic #jam #devotee #prayagraj #sangam #arailghat #pmmodi #cmyogi