दिल्ली - राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल ने कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में अपनी मां के साथ पहुंचकर पूजा अर्चना की । पूजा के बाद उन्होंने कहा कि पिछला साल बहुत संघर्ष का साल बीता है, बहुत बुरा वक्त गया है। बुरे वक्त में सिर्फ भगवान ने् साथ दिया है। मेरा मानना है कि चाहे बुराई में कितनी ही शक्ति क्यों न हो उसे सच के सामने झुकना पड़ता है और सामने वाले के पास तो बहुत पैसा, बहुत पावर था लेकिन भगवान का आशीर्वाद मेरे साथ था तो हम ये लड़ाई लड़ पा रहे हैं। आतिशी के इस्तीफे पर उन्होंने मंदिर में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। स्वाति मालिवाल की मां संगीता मालिवाल ने कहा कि मेरी बेटी ने बहुत सारी परेशानियां झेली हैं। लोगों से लड़ी लेकिन हार नहीं मानी और मैंने अपने बच्चों को सच्चाई के रास्ते पर चलने का मार्गदर्शन किया है और आगे भी चाहूंगी की वो सच के रास्ते पर ही चले।
#SWATIMALIWAL #KEJRIWAL #HANUMANMANDIR