भारतीय जनता पार्टी को 27 साल बाद दिल्ली में पूर्ण बहुमत मिलने की खुशी जैसलमेर में भी देखने को मिली। नव-निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष दलपत हिंगड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हनुमान सर्किल पर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। हिंगड़ा ने इसे असत्य पर सत्य की जीत बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सारदा, विक्रमसिंह नाचना, हिम्मतराम चौधरी, शंभुदान भेलानी, सवाईसिंह गोगली, सुशील व्यास, मुकेश पंवार, बॉल भारती महाराज, हुकमाराम कुमावत, नखत सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।