नई दिल्ली: दिल्ली की जनता ने 11 साल के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव में धूल चटा दी। विपक्षी नेता ही नहीं, कभी केजरीवाल के करीबी रहे लोग भी इस करारी हार के लिए केजरीवाल को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कोई कह रहा है कि अरविंद केजरीवाल को उनका अहंकार ले डूबा, तो कोई इसके लिए केजरीवाल का झूठ, भ्रष्ट्राचार एवं बड़बोलापन जिम्मेदार है। आपको बता दें कि दिल्ली की सत्ता में रहते हुए उनका अहंकार इतना बढ़ गया था कि उन्होंने खुद को एक हिसाब से अजेय घोषित कर दिया था। दिल्ली विधानसभा में दिया गया उनका वो बयान काफी चर्चित है, जिसमें उन्होंने कहा था, “मैं नरेन्द्र मोदी को कहना चाहता हूं, मोदी जी इस जन्म में तो आप हमको नहीं हरा सकते, दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी को हराने के लिए, आपको दूसरा जन्म लेना पड़ेगा।” यानी केजरीवाल चुनाव में अपनी जीत को लेकर इतने आश्वस्त थे कि उन्हें लगने लगा था कि आम आदमी पार्टी को कोई हरा ही नहीं सकता है। विपक्षियों और पूर्व सहयोगियों ने इस हार के लिए केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है।
#delhielectionresult #delhiassemblyelection