नई दिल्ली: दिल्ली में 27 साल से चल रहा भारतीय जनता पार्टी का बनवास समाप्त हो गया है और विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के साथ बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है। दिल्ली में मिली रिकॉर्ड जीत पर सिर्फ दिल्ली के बीजेपी कार्यकर्ता ही खुशी नहीं मना रहे हैं, बल्कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जश्न में डूबे हैं। जाहिर है कि दिल्ली विधानसभा के इस हाईप्रोफाइल चुनाव पर पूरे देश की निगाहें थीं और इस बार बीजेपी ने अपना पूरा दमखम लगा दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद प्रचार की बागडोर संभाली थी। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में कई रैलियां कीं और दिल्लीवालों से दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की थी। उन्होंने प्रचार के दौरान दिल्लीवासियों से वादा किया था कि बीजेपी की सरकार बनने पर वे परिवार के मुखिया की तरह उनका ख्याल रखेंगे और उनके सपनों को पूरा करने में पूरी ताकत झोंक देंगे।
#Delhi #DelhiElection #DelhiElectionResults #DelhiAssemblyElections #DelhiElection2025 #DelhiElection2025Results