दिल्ली : दिल्ली में मतगणना जारी है। रुझानों में बीजेपी बहुमत की ओर अग्रसर है। नई दिल्ली में सबसे बड़ा उलटफेर हुआ है। बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है। इस जीत के बाद प्रवेश वर्मा के परिवार और समर्थकों में जश्न का माहौल है। प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने "हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो... प्रवेश वर्मा जैसा हो..." के नारे लगाए। प्रवेश वर्मा ने कहा, "सबसे खुशी की बात यह है कि दिल्ली में जो सरकार बनेगी वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सान्निध्य में काम कर पाएगी। हमें 10 साल से उनका साथ नहीं मिल पा रहा था, दिल्ली में कोई काम नहीं हो पा रहा था। लेकिन जो सरकार दिल्ली में बनेगी वो प्रधानमंत्री मोदी के विजन को दिल्ली में लेकर आएगी...।"
#Delhi #DelhiElection #DelhiElectionResults #DelhiAssemblyElections #DelhiElection2025 #DelhiElection2025Results