प्रयागराज, यूपी: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘आप’ के पाप का घड़ा भर चुका था, दिल्ली विकास के लिए तरस रही थी, तड़प रही थी और केजरीवाल जी और उनकी टीम ने जो वादाखिलाफी की थी वो एक तरह से ये लगता था कि अलीबाबा और 40 चोर, कुल मिलाकर दिल्ली को लूटने के लिए दौड़ पड़े हैं। एक साल नहीं 11 साल तक लगातार दिल्ली में केवल लूट और भ्रष्टाचार की खुली छूट थी। लोग तंग आ चुके थे, त्राहि त्राहि मचा रहे थे और इसीलिए जहां एक ओर मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री बड़े बड़े नामों का हारना ये दिखाता है कि आम आदमी पार्टी से लोग कितने तंग थे।
#delhielectionresult #delhiassemblyelection #anuragthakur #bjp