¡Sorpréndeme!

Delhi Election की मतगणना की सुरक्षा के बारे में DCP ने दी जानकारी

2025-02-08 5 Dailymotion

दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना पर बात करते हुए कहा कि इस महीने की 5 तारीख को संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। हमने 5 तारीख से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी जिसमें तीन लेयर शामिल हैं। पहली और दूसरी लेयर में CAPF शामिल है जबकि तीसरी लेयर में दिल्ली पुलिस की टीमें शामिल हैं। सुरक्षा की यह चार लेयर सुनिश्चित करती हैं कि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति CWG ग्राउंड में प्रवेश न कर सके। उचित सत्यापन और जांच के बाद केवल मीडिया कर्मियों, मतदान एजेंटों और चुनाव एजेंटों को ही मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाती है।

#delhi #delhielection #election2025 #gopalrai #delhi #bjp #aap #arvindkejriwal #cmatishi #exitpoll #ucc #uttarakhand