दिल्ली: देवली विधानसभा से एलजेपी (रामविलास) प्रत्याशी दीपक तंवर ने एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जैसा कि आप देख सकते हैं, रुझान दिखा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए आगे चल रही है। पूरे चुनाव के दौरान हम हर कोने में गए। यहां तक कि निर्वाचन क्षेत्रों में भी गए और दिल्ली की जनता पहले ही अपना मन बना चुकी थी। जनता ने हमारे चुनाव चिन्ह हेलीकॉप्टर को बहुत सारे वोट दिए और हमें बहुत प्यार मिला। मुझे विश्वास है कि हम दिल्ली में भारी बहुमत से जीतेंगे।
#delhi #delhielection #election2025 #gopalrai #delhi #bjp #aap #arvindkejriwal #cmatishi #exitpoll #ucc #uttarakhand