नई दिल्ली: बजट में मध्यमवर्ग और नौकरीपेशा लोगों को इनकम टैक्स में बड़ी राहत देने के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें एक और तोहफा दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कमी का ऐलान किया है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 प्रतिशत की कमी करने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद रेपो रेट कम करने का फैसला लिया गया है। अब रेपो रेट 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत पर आ गई है। रेपो रेट कम करने से न केवल मकान, गाड़ी या दूसरी चीजों के लिए कर्जों पर लगने वाला ब्याज कम होगा यानी होम लोन और कार लोन की ईएमआई कम होगी, बल्कि इससे महंगाई पर लगाम लगेगी और ग्रोथ रेट में वृद्धि होगी, साथ ही अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
#rbi #reporate #reservebankofindia