¡Sorpréndeme!

Prayagraj Maha Kumbh में लगा Devraha Baba का शिविर, 24 घंटे जलती है अखंड ज्योति

2025-02-07 11 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। महाकुंभ का पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए देशभर से हजारों से अधिक संस्थाएं और लाखों साधु संत अपना शिविर लगाए हुए हैं। साधु-संतों और अखाड़ों के शिविर लगभग 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ के बाद उखड़ जाएंगे लेकिन एक शिविर यहां बचेगा जो कभी इस क्षेत्र से नहीं उखड़ता, जी हां आप ने बिल्कुल सही सुना महाकुंभ नगर में लगा ये शिविर है प्रसिद्ध संत देवराहा बाबा का, जहां सालों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना रहता है और बाबा के भक्त मचान का ही आशीर्वाद लेते हैं।

#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #gangasnan #devrahababa #devrahababashivir