दिल्ली: मयूर विहार 1 स्थित अहल्कोन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह 6:40 बजे बम की धमकी वाला ईमेल मिला। पांडव नगर के एसएचओ और पूर्वी जिला बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचे। गहन तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, और स्थिति अब नियंत्रण में है। बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि हमें बताया गया कि आज स्कूल बंद है और ऑनलाइन कक्षाएं होंगी। सभी बच्चे समय पर पहुंचे, कुछ को यहां से वापस भेज दिया गया, जबकि अन्य बीच में ही लौट गए।