¡Sorpréndeme!

Basant Panchmi के अमृत स्नान के बाद भी लगातार Mahakumbh पहुंच रहे श्रद्धालु

2025-02-06 164 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बाद जहां एक ओर वे श्रद्धालु जो पहले नहीं आ पाए थे अब लगातार मेले में आ रहे हैं वहीं अखाड़ों का कुंभ से प्रस्थान शुरू हो गया है। यहां आए श्रद्धालुओं ने कुंभ की भव्यता की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जहां इतना बड़ा आयोजन होता है वहां कुछ छोटी-मोटी घटनाएं हो सकती हैं लेकिन हमने जो सुना था उससे भी बड़ा और शानदार आयोजन देखने को मिला। साथ ही यह कुंभ ऐसा माध्यम बना जिससे पूरी दुनिया सनातन धर्म को जान सकी। कुंभ से विदा होने का दुख है लेकिन हम अभी से अगले कुंभ का इंतजार कर रहे हैं जो और भी दिव्य होगा।


#Mahakumbh2025 #Prayagraj #BasantPanchamiSnan #AasthaKaSangam #SanatanDharma