प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में तमाम तरह के रंग दिखाई दे रहे हैं। यह एक ऐसा धार्मिक आयोजन है, जहां एक ही जगह पर सबसे अधिक लोग जुटते हैं और संगम स्नान के साथ ही आध्यात्मिक चिंतन करते हैं। पूरी दुनिया में ऐसे अनूठे और अकल्पनीय आयोजन की मिसाल कहीं और नहीं मिलती है। महाकुंभ में सभी धर्म, संप्रदाय और जाति के लोग पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगा रहे हैं और विश्व कल्याण की कामना कर रहे हैं। महाकुंभ में इन दिनों बौद्ध महाकुंभ यात्रा निकाली जा रही है। 4 फरवरी से 7 फरवरी तक चलने वाली इस बौद्ध महाकुंभ यात्रा में देश ही नहीं पूरी दुनिया से बौद्ध धर्म के अनुयायी, बौद्ध लामा और भंते शामिल होने के लिए कुंभ नगरी पहुंचे हैं।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #HinduRashtra #MahakumbhBaudhYatra #BoddhDharm