दिल्ली: मिल्कीपुर उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से नाराज नहीं हूं। चुनाव आयोग वो काम नहीं कर रहा है जो उसे करना चाहिए। मेरे पास अफसरों की लिस्ट नहीं है। मैंने कई मौकों पर यह कहने की कोशिश की है कि मिल्कीपुर चुनाव विशेष परिस्थितियों में हुआ और यह एक अनोखा चुनाव था। हम चाहते थे कि देश-विदेश से प्रेस के लोग आएं और चुनाव देखें और समझें कि हमारे लोकतंत्र में वोटिंग कैसे होती है। मैं सीधे संसद आया हूं। अगर मुझे कोई सफेद कपड़ा मिल जाता तो मैं को दे देता क्योंकि चुनाव आयोग मर गया है। मैं सीधे चुनाव आयोग पर वो सफेद कपड़ा डाल देता।
#milkipur #byelection #ayodhya #samajwadiparty #electioncommission #uttarpradesh #upnews #bjp #milkipur_byelection #milkipurelection